
बीकानेर में किसानों की समस्याओं को लेकर देहात कांग्रेस कल करेगी प्रदर्शन





बीकानेर में किसानों की समस्याओं को लेकर देहात कांग्रेस कल करेगी प्रदर्शन
बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और लूणकरनसर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड के संयुक्त नेतृत्व में मूंगफली तुलाई में घोटाले, फर्जी गिरदावरी, डीएपी खाद की कमी और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान सोमवार को प्रात: 11:15 बजे से अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। डॉ मूण्ड ने बताया कि इससे पूर्व दिनांक 24 अक्टूबर को एसडीएम लूणकरनसर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का तीन दिन में समाधान नहीं करने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए चेताया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रत्युतर नहीं मिलने के कारण यह प्रदर्शन चेतावनी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



