[t4b-ticker]

बीकानेर में कल इन स्थानों पर आयोजित होंगे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर

बीकानेर में कल इन स्थानों पर आयोजित होंगे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर
बीकानेर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को बीकानेर के शेरेरा व गुसाईंसर में, लूणकरणसर के महाजन व शेरपुर में, श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर व कल्याणसर में, कोलायत के नोखड़ा व दियातरा में, बज्जू के गोगडिय़ावाला व कालासर पश्चिम में, खाजूवाला के 7 पीएचएम व कुण्डल में, पूगल के रामडा व आडूरी में, छतरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम व केलां में, नोखा के कुचौर अगुणी व बाधनू में तथा पांचू के बन्धाला व जयसिंहदेसर मगरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 48,49 व 62 का शिविर गंगाशहर स्थित नगर निगम दक्षिण कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

Join Whatsapp