[t4b-ticker]

ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर : शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर : शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
बीकानेर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शनिवार को बीकानेर के दाउदसर व कालासर में, लूणकरणसर के बडेरण व बालादेसर में, श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया व घनेरू में, कोलायत के खारी चारनान व गजनेर में, बज्जू के गोकुल व जग्गासर में, खाजूवाला के 34 केवाईडी व 40 केवाईडी में, छतरगढ़ के कृष्णनगर व राणेर में, नोखा के जसरासर व साधासर में तथा पांचू के साधूणा व शोभाणा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत शनिवार को वार्ड नंबर 54, 66 व 67 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित किए जाएंगे।

Join Whatsapp