युवक से शादी कराने के नाम ठगे रुपये

युवक से शादी कराने के नाम ठगे रुपये

ख्रुलासा न्यूज बीकानेर। नापासर थाना पुलिस ने फेसबुक पर दोस्‍ती कर एक युवक से शादी कराने के नाम पर रुपये व सामान ठगने वाली दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नापसर में सींथल गांव के निवासी 34 वर्षीय कानदान बिठठू ने बुधवार दोपरह बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि देशनोक निवासी सुनीता चारण, कविता चारण व दीपक देपावत पुत्र सवाईदान ने फेसबुक पर उससे दोस्‍ती की। आरोपियों ने उसे शादी कराने का झांसा देकर सामान व रुपये ले लिये। अब आरोपी ना शादी करवा रहे हैं और ना ही उसका दिया हुआ सामान व रुपया लौटा रहे हैं। हैड कांस्‍टेबल गोकुलचंद को मामले की जांच सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |