Gold Silver

परिवार को नशे की गोलियां देकर प्र्रेमी के साथ भागी

बीकानेर। जिले के लूणकरनरसर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही परिवार को खाने में नशे की गोलियां खिलाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। लुणकरनसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के मलकीसर में रहने वाले जगदीश पुत्र डूंरगराम ने अपनी बहु व उसके प्र्रेमी पर मामला दर्ज करवाया है कि मेरे बेटे सुभाष की शादी फतेहगढ़ में रहने वाले सरिता से हुआ था। लेकिन उसका चक्कर किसी ओर के साथ चलता था पता चलने पर मना किया लेकिन सरिता नहीं मानी। 14 तारीक को सरिता ने मौका देखकर उसने हमारे खाने में नशे की गोलियां मिला दी जिससे हम सब बेहोश हो गये और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में रखे 270000 रुपये व सोने-चांदी के गहने लेकर अपने प्रेमी साहिल उर्फ छोटू जाति जाट निवासी फतेहगढ़ के साथ भाग गई। पुलिस ने सरिता व उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26