
रामदेवरा के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यह रहेगा समय






रामदेवरा के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यह रहेगा समय
बीकानेर। रामदेवरा मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा 4 से 18 सितंबर तक श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा 4 से 18 सितंबर तक रामदेवरा से 22.05 बजे रवाना होकर 08.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वहीं लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा 4 से 16 सितंबर तक लालगढ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा 4 से 16 सितंबर तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ पहुंचेगी। मार्ग में यह रेल सेवा कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


