
मोदी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू, राजस्थान से दो नए चेहरे संभव






खुलासा न्यूज। इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं। इस फेरबदल में राजस्थान की भागीदारी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भाजपा के जानकार सूत्र बताते हैं कि इस साल होने जा रहे चुनावों में जातिगत समीकरण साधने के लिहाज से केंद्रीय मंत्रिमंडल में राजस्थान से कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। मौजूदा टीम में राजस्थान की भागीदारी कम होने के कारण इस बात की ज्यादा संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में दो सांसदों को मंत्री पद मिल सकता है। वहीं संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम का विस्तार होने की स्थिति में वहां भी राजस्थान से एक या दो नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। दरअसल, जुलाई 2021 के बाद मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ है। इसके बाद गुजरात और हिमाचल के चुनाव हो चुके हैं। अब चुनावी राज्यों में मैसेज देने के लिए मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल तय माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मौजूदा मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर भी फेरबदल में कुछ चेहरों की भूमिका तय होगी। जिनकी परफॉर्मेंस अपने मंत्रालयों में अच्छी रही है, उनका प्रमोशन भी हो सकता है।


