
अफवाह ने शहर में मचाई अफरा तफरी,शुरू हुआ कालाबाजारी का दौर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक अफवाह आमजन को कितना प्रभावित करती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में वीक एंड कर्फ्यू की घोषणा साथ ही शहर में एक अफवाह घर कर गई है कि आगामी दिनों में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है। इसको लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। जैसे जैसे यह अफवाह लोगों तक पहुंची वैसे वैसे बाजारों में भीड़ उमडऩी शुरू हो गई और शुरू हो गया कालाबाजारी का दौर। मंजर यह हो गया कि लोग आवश्यक सामान की फेरिस्त लेकर बाजार को निकल पड़े और दुकानदारों द्वारा चाहे गये भावों में सामान की खरीद भी करने लगे। हालात यह है कि शहर में कुछ दुकानदारों ने 5 रुपये में बिकने वाले गुटखे तानसेन, जाफरी व अन्य की रेट दोगुनी कर दी। इसके अलावा शहर में कुछ दुकानदार राशन के सामान,पान मसाला, जर्दे और सिगरेट के भी भाव बढ़ा कर बेच रहे है। कोटगेट पर बड़ी होलसेल की दुकानों में जमकर भीड़ लगी है जहां पर कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ रही है। इतना ही नहीं सब्जी मंडी के हालात भी कुछ ऐसे ही नजर आएं। जहां सब्जियां व फलों के दाम अचानक आसमान छूने लगे।
प्रिंट रेट पर जहां मिले वहां खरीद लेना
लॉकडाउन में लगने की इस अफवाह से बाजार में कालाबाजारी की सीमाएं भी टूटती रहीं। ज्यादातर दुकानदार थोक में सामान की खरीददारी करने वालों को भी जमकर चूना लगाते रहे। कोई रियायत देना तो दूर, उनसे प्रिंट रेट से भी ज्यादा कीमत की वसूली की जा रही थी। कोई एतराज कर रहा था तो सामान रखवाकर सीधी धमकी दे रहे थे कि जहां प्रिंट रेट पर सामान मिले,वहीं से खरीद लेना। साफ जाहिर था कि थोक में महंगा खरीदा गया सामान गली-मोहल्लों की दुकानों पर फुटकर में और महंगा बेचा जाएगा। प्रशासन की कालाबाजारी न करने की चेतावनी भी इन हालातों में धूल चाटती दिखाई दी।
जो सामान चाहिए अभी खरीद लो, क्या पता बढ़ जाएं कफ्र्यू की अवधि
बाजार में खरीददारी करने आएं लोगों को दुकानदार यह कहते नजर आएं कि जो सामान चाहिए अभी ही खरीद लो,क्या पता कफ्र्यू की अवधि बढ़ जाएं और सामान ओर भी मंहगें दामों में आपको खरीदना पड़े। जिसके चलते लोगों ने इस भय से जरूरत का सामान भी खरीद लिया।
मुख्य बाजारों में लगा जाम
कफ्र्यू आगे बढऩे की अफवाह के चलते बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण मुख्य मार्ग कोटगेट,केईएम रोड सहित अनेक बाजारों में जाम के हालात पैदा हो गये। जिनको नियंत्रण करने वाला कोई जिम्मेदार नहीं था। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ी। लोग बिना मास्क लगाएं घूमते देखे गये।
फोटो विडियो दिनेश जोशी
https://youtu.be/EMyKkjpVwvg

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



