निगम के नाले से जुड़ेगा आरयूआईडीपी नाला, सूरसागर नाले पर दबाव होगा कम

निगम के नाले से जुड़ेगा आरयूआईडीपी नाला, सूरसागर नाले पर दबाव होगा कम

बीकानेर। निगम के नाले को आरयूआईडीपी नाले से कनेक्ट करने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। काम भी मानसून के आने से पहले पूरा होना है। पुरानी गिन्नाणी में तमाम कॉलोनियों के बहकर आने वाले पानी को निकालने का सूरसागर नाले का भार अब कम होगा। नगर निगम के पास से कीर्ति स्तंभ के पास आरयूआईडीपी के नाले के बीच एक पाइप डाला जाएगा। जिससे बारिश का आधा पानी आरयूआईडीपी नाले से होकर निकल जाएगा। इससे नगर निगम से सूरसागर तक पानी कम भरेगा और निकासी भी जल्दी होगी। नगर निगम के सामने अब सड़क ऊंची हो गई है इससे सूरसागर से पेट्रोल पंप तक बारिश में पानी ज्यादा भरता है। यहां तक कि निकास न होने के कारण निगम कार्यालय के भीतर भी पानी भर जाता है। नए आयुक्त केसरलाल मीणा के सामने अब ये मुद्दा आया तो उन्होंने सबसे पहले सालों से बंद आरयूआईडीपी नाले को पुलिस लाइन चौराहे से पीबीएम अस्पताल तक खुलवाया। तब योजना बनी कि निगम नाले को आरयूआईडीपी के नाले से कनेक्ट किया जाए। इससे सूरसागर वाले नाले पर कम दबाव होगा। आधा पानी इस नाले में जाएगा तो सडक से जल्दी पानी निकलेगा।  नालों को कनेक्ट करने के लिए टेंडर कर दिए गए। मानसून से पहले इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए है। आयुक्त केसरलाल मीणा ने कहा कि टेंडर कर दिए हैं और एक्सईएन राजीव गुप्ता को पाबंद किया गया कि मानसून से पहले ये काम हो जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |