
रूद्र युवा विकास मंडल घर घर कर रहा है पानी वितरण






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पड़ रही भीषण गर्मी के हर कोई बेहाल है। ऊपर से पानी की किल्लत की मार ने आमजन की परेशानी को ओर बढ़ा दिया है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए रुद्र विकास मंडल की टीम ने एक बीड़ा उठाया। टीम के अध्यक्ष भुवनेश पुरोहित ने बताया की प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे हैं अभी तक 100 से अधिक परिवारों में पानी के टैंकर पहुंच चुके है आगे भी यह कार्य नहर बंदी तक अनवरत जारी रहेगा। इस नेक कार्य में रुद्र विकास मंडल के संरक्षक महेंद्र व्यास , दिनेश सुथार, अजय सारस्वत ,भोजराज सुथार,दिनेश खोखा,जीतेन्द्र पुरोहित,विनय हर्ष अनेक पदाधिकारी अपना सहयोग दे रहे है।


