
प्रवासी मजदूर की मौत पर हंगामा : प्रदर्शनकारियों ने रोंकी ट्रेनें, हाईवे किया जाम, पत्रकार को पीटा




प्रवासी मजदूर की मौत पर हंगामा : प्रदर्शनकारियों ने रोंकी ट्रेनें, हाईवे किया जाम, पत्रकार को पीटा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक प्रवासी मजदूर की झारखंड में मौत को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेलडांगा रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया, इससे उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच रेल और सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर घंटों विरोध किया और सड़क पर टायर जलाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी भड़क उठे और एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट भी की गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं।
मृतक की पहचान 30 साल के अलाउद्दीन शेख के रूप में हुई है। वह बेलडांगा के सुजापुर कुम्हारपुर ग्राम पंचायत का निवासी था और झारखंड में फेरी लगाता था। परिजनों के मुताबिक, झारखंड में उसके कमरे से गुरुवार को शव फंदे से लटका मिला।
परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उनका आरोप है कि अलाउद्दीन की पहले पिटाई कर हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया।
इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
ममता बोलीं- अल्पसंख्यकों का गुस्सा जायज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और बेलडांगा में अल्पसंख्यकों का गुस्सा जायज है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, FIR दर्ज हुई है और पीड़ित परिवार को मदद दी जा रही है।



