बढ़ती महंगाई को लेकर कोटगेट पर हल्लाबोल

बढ़ती महंगाई को लेकर कोटगेट पर हल्लाबोल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लगातार बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त आम जन पर बढ़ते आर्थिक भार से जीवन व्यापन करना प्रत्येक माध्यम वर्गीय परिवार के लिए दूभर हो गया हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार भी लगतार बढ़ रही कीमतों को रोकने में नाकाम होती दिख रही हैं। एक तरफ लगातार बढ़ती डीजल-पेट्रोल की कीमतें, खाद्य तेल की कीमतें,गैस सिलेंडरों की कीमतें, आमजन के बजट बिगाड़ रही हैं, तो दूसरी तरफ बड़े व्यापारी मुनाफा खोरी व जमा खोरी से इनकी कीमतों को आसमान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।जिसका प्रभाव भी जनता पर पड़ रहा हैं। कोविड के कारण काम-धंधे फैल होने से आमजन पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं तो कई परिवार आर्थिक तंगी से महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे है।इसके विरोध में गंगासागर फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त कातेला के नेतृत्व में कोटगेट पर 1 घण्टे का धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और जिला प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में कातेला ने बताया कि बढ़ती महंगाई व खाद्य तेलों की बढ़ती दरों को कम करने व असीमित भंडारण पर रोक लगाई जाएं। जिससे आम जनता को महंगाई की मार ना पड़े। प्रदर्शन में एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा,एस एस शर्मा,दिनेश लखोटिया,भरत कुमार ,गोरधन सारस्वत,आशीष,लक्ष्मण उपाध्याय,धनपत मारू,युवा गौ सेवा समिति के और बीकानेर के जागरूक नागरिक मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |