हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल: उपद्रवियों ने पथराव किया, तलवार और गोलियां भी चलीं; कई पुलिसकर्मी घायल

हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल: उपद्रवियों ने पथराव किया, तलवार और गोलियां भी चलीं; कई पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने यहां आगजनी भी की है। इसके साथ ही तलवार और गोलियां भी चली हैं। हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में तनाव है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है। वहां RAF की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा संंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से स्थिति की जानकारी ली और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

घटना जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास की है। यहां शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। हालांकि गृह मंत्रालय के मुताबिक, सिर्फ एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स इलाके में मार्च कर रही है।

 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक- हालात नियंत्रण में हैं। स्थिति बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं। शाम करीब 5:30 बजे ये घटना हुई है। कुशल सिनेमा के पास ये पथराव हुआ।

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |