Gold Silver

Rajasthan में यहां बवालः SHO और टीम को पीटा, 11 पुलिसवाले घायल, कई भर्ती, पुलिस जीपें तोड़ीं, फोर्स लेकर पहुंचे SP

Rajasthan में यहां बवालः SHO और टीम को पीटा, 11 पुलिसवाले घायल, कई भर्ती, पुलिस जीपें तोड़ीं, फोर्स लेकर पहुंचे SP

खुलासा न्यूज़। सीकर में बंधक पुलिसवालों को छुड़ाने पहुंची 5 थानों की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में सीआई और एसआई का सिर फूट गया और 11 से ज्यादा पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के गाड़ियों को भी तोड़ दिया। घटना अजीतगढ़ थाने के डाला वाली ढाणी में मंगलवार रात 11:30 बजे की है। अटैक की सूचना मिलने पर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह तक करीब 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

मारपीट के आरोपी को पकड़ने गए थे तीन पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अजीतगढ़ थाने के तीन पुलिसकर्मी मारपीट केस के फरार आरोपी महिपाल को पकड़ने गए थे। इसी दाैरान गांव में आरोपी के ही किसी परिचित की बारात निकल रही थी। ऐसे में बारात में शामिल लोगों ने तीनों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो देर रात 5 थानों (खंडेला,श्रीमाधोपुर,अजीतगढ़,थोई, रींगस) के 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी इन्हें छुड़ाने ढाणी में पहुंचे थे। पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीणों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गांव की कुछ महिलाओं ने भी पुलिस के साथ मारपीट की।

इस घटना में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट,खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुकेश सेपट के सिर में 7 टांके आए हैं।
माहौल बिगड़ता देख RAC की टीम को बुलाया गया। इसके बाद जैसे-तैसे वहां माहौल को शांत करवाया गया। इसके बाद पथराव में करने वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। हालांकि इसमें आरोपी महिपाल नहीं था।

Join Whatsapp 26