
बीकानेर में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, देखे वीडियो





बीकानेर में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर हंगामा होने की खबर सामने आई है। यह घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने वाली गली की है । धर्मांतरण की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके से करीब एक दर्जन लोगों को अपने साथ थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से ईसाई धर्म से संबंधित कुछ किताबें भी मिली हैं।
हिंदू जागरण मंच के कैलाश भार्गव ने मीडिया को बताया कि उन्हें धर्मांतरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और पाया कि वहां धर्मांतरण किया जा रहा था। इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है।


