
डीटीओ ऑफिस में हंगामा बस संचालक और स्टूडेंट्स भिड़े






श्रीगंगानगर। निकटवर्ती कस्बे सादुलशहर में बस संचालकों और स्टूडेंट्स में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को कस्बे के डीटीओ ऑफिस में विवाद के निपटारे के लिए बैठक बुलाई तो हंगामे की भेंट चढ़ गई। श्रीगंगानगर के डीटीओ विनोद लेघा की मौजूदगी में बस संचालक और स्टूडेंट्स भिड़ पड़े। हंगामे की शुरुआत छात्र संघर्ष समिति के एक सदस्य और बस ऑपरेटर के बीच विवाद से हुई। बात इतनी बढ़ी की बैठक को स्थगित ही करना पड़ा। बाद में दोपहर में फिर से बैठक शुरू की गई।
आरोप से हुई हंगामे की शुरुआत
हंगामे की शुरुआत एक बस ऑपरेटर के स्टूडेंट पर आरोप लगाने के साथ हुई। शुरुआत में केवल बातचीत हुई लेकिन धीरे-धीरे यह टकराव में बदल गई। बस ऑपरेटर ने स्टूडेंट के साथ धक्का मुक्की की और उसे ऑफिस के बाहर तक ले आए। बाद में आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और स्टूडेंट को छुड़वाया। इसके बाद बैठक एक बार फिर शुरू हुई। बाद में इस संबंध में शुक्रवार को बैठक का निर्णय किया गया।
स्टूडेंट चाहते हैं कम किराया
श्रीगंगानगर और सादुलशहर के बीच स्टूडेंट्स तथा बस ऑपरेटरों का विवाद पुराना है। स्टूडेंट इस रोड पर कम किराए की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए। अभी सामान्य किराया चालीस रुपए है जबकि वे दस रुपए किराया करने की मांग कर रहे हैं। विवाद के संबंध में दो-तीन दिन पहले श्रीगंगानगर-सादुलशहर रोड जाम भी कर दी गई थी।


