Gold Silver

बीकानेर: सड़कें लबालब, आरयूबी पानी से भरा, जगह-जगह सड़कों पर हुए गड्ढे, देखें वीडियो

बीकानेर। शहर में बुधवार शाम को हुई बारिश से कई सड़कें पानी से लबालब रहीं। सुचारु जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर घंटों पानी भरा रहा। यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। वाहन बंद भी हुए। गजनेर रोड आरओबी से भुट्टा चौराहा रोड पर एकत्र रहे पानी के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगीं। यहां पानी की निकासी की व्यवस्था बहुत ही धीमी गति से रही। वहीं नगर निगम रोड, सूरसागर के पास, पुरानी गिन्नाणी, तुलसी सर्कल, अम्बेडकर सर्कल, पीबीएम अस्पताल परिसर, कोठारी अस्पताल के पास, गंगानगर रोड, कचहरी परिसर, डाक बंगले के आगे, रानी बाजार,रेल स्टेशन के आगे, कोर्ट परिसर, हनुमान हत्था, पाबूबारी चौक, सहित विभिन्न क्षेत्रों में गली-मोहल्लों से मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी भरा रहा। लोगों का सड़कों से निकलना दूभर बना रहा। रानीबाजार रेल फाटक के नीचे निर्माणाधीन रेल अंडरब्रिज में बारिश का पानी भर गया। रानी बाजार की तरफ से आया पानी आरयूबी से होते हुए अम्बेडकर सर्कल की ओर निकलता रहा। आरयूबी में दोनों तरफ ऊंचाई होने के कारण पानी रेल पटरियों के नीचे आरयूबी में बड़ी मात्रा में एकत्र रहा। हालात यह रहे की कई जगहों पर सड़को पर गड्ढे हो गए। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान शहर की अधिकतर मुख्य सड़कें एक से डेढ़ फीट तक पानी में डूबी रहीं। आवश्यक कार्यों से सड़कों पर निकले लोग पानी के कारण परेशान होते रहे। बचाव के लिए लोग मार्ग बदलते रहे, लेकिन हर मार्ग पर पानी होने से परेशान होते रहे।

देखें वीडियो

Join Whatsapp 26