Gold Silver

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए आरटीआई ने रखी बैठक

बीकानेर। आज माह के अंतिम रविवार को कस्बे के मानवअधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार चौरडिया ने आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत किया प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ ने विगत माह लगाई गयीं सभी जन हितार्थ मे आरटीआई सूचनाओं की जानकारी दी प्रदेश कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने आरटीआई कानून की जानकारी साझा की तथा आमजन में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले इसके लिए अभियान चलाने को कहा बैठक में शहर अध्यक्ष जगदीश मोदी ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने का आह्वान किया प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष बिमल कुमार चोरडिया ने बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर सुभाष सिद्ध बाना और जिला महामंत्री के पद पर रामुनाथ जाखड़ को नियुक्ति की गई बैठक में उपस्थित सदस्य अनिल वाल्मीकि ,नीरज प्रजापत बेनिसर, हरिचंद चाहर,कोजू राम रेगर, बाबूलाल रेगर ,रूपचन्द वाल्मीकि,धर्मेन्द्र सिन्धी ,हंसराज राणा,आजाद नाई, बजरंग प्रजापत ,मुकेस बाजीगर,पुरखराम जाट, रामचन्द्र कूकना ,रामवतार शर्मा, मेघराज आंवला आदि सदस्यो ने नव नियुक्त सदस्यो को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई दी

Join Whatsapp 26