आरएसवी के नए ऑडिटोरियम का आज होगा लोकार्पण

आरएसवी के नए ऑडिटोरियम का आज होगा लोकार्पण

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी के नवनिर्मित भव्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन शुक्रवार को माननीय डॉ. बी डी कल्ला शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों की अभिरुचियो को ध्यान में रखते हुए तथा विभिन्न शिक्षा. सहगामी गतिविधियों को संचालित करने हेतु इस नवनिर्मित ऑडिटोरियम में 300 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। अन्य समस्त आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। यह पूर्णतया वातानुकूलित ऑडिटोरियम है। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि ने बताया कि विद्यालय में पहले से ही दो ऑडिटोरियम का संचालन किया जा रहा है जिनकी क्षमता क्रमश: 800 और 200 विद्यार्थियों के बैठने की है। यह तीसरा ऑडिटोरियम है। नवनिर्मित ऑडिटोरियम में समस्त आधुनिक सुविधाओं जिनमें ऑडियो-वीजुअल संसाधनों, एयर कंडीशनिंग तथा दर्शको के बैठने की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरएसवी के संवाद प्रेषक रविंद्र भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री बीरबल राम पवांरए भारतीय संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक एन रामए सीए त्रिलोकी कल्लाए राजकीय महारानी सुदर्शना कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |