[t4b-ticker]

आरएसवी के मनीष जांगू ने स्वर्ण और रजत पर जमाया कब्जा

बीकानेर। 66 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11 के विद्यार्थी मनीष जांगू ने अंडर.17 आयु वर्ग में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक तथा 200 मीटर रेस में सिल्वर पदक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार विश्नोई ने बताया कि विद्यार्थी का चयन जिले की टीम में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थी को बधाई प्रदान की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी रविन्द्र भटनागर ने दी।

Join Whatsapp