
आरएसवी में 70 इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल्स का होगा संचालन






आधुनिकतम तकनीकों से युद्ध बनाकर उन्हें गाज के लिए क्लीक का इस्तेमाल किए जाने की सीख देना की वर्तमान समय को आवश्यकता है। ये विचार आरएचवी शिक्षण समूह के सीएमडी सुमार स्वामी ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए समूह शनिवार को 70 इंटरेक्टर बोर्ड पैनल्स का संचालन प्रारंभ करेगा और बीकानेर में यह प्रथम शिक्षण संस्थान सर्वोत्तम तकनीक के इंटरेक्टिन स्मार्ट बोर्ड कक्षा में होंगे यह जानकारी देते हुए स्वामी ने कहा कि जब विद्यार्थी नर्सरी कक्षा से ही स्मार्ट बोर्ड परपॉइंट प्रेजेंटेशन और प्रस्तुतिकरण की आधुनिकतम टेसे युक्त होगा तो वह समाज के लिए एक बेटे के रूप में स्थापित है।
स्कूल प्राचार्य निधि स्वामी ने बताया कि शनिवार 11 बजे आयोजित होने वाले इंटरेक्टर स्मार्ट बोर्ड पैसला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम की वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ए के गहलोत करेंगे। समाजसेवी अरुण प्रकाश गुप्ता, मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ गौरव बिरादूगर, कॉलेज प्राचार्य डॉ जीपी सिंह, श्याम गोदी और ओम मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
आरएसवी शिक्षण समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने कहा कि यह समय ब्लेंटेड र्निंग का है इसलिए ऑफलाइन टीचिंग के साथ ऑनलाइन टीनिग सौर टेक्नोडलीट करना आवश्यक है विद्यार्थी को प्रारंभिक काल से ही तकनीक के साथ इतना ज्यादा ज दिया जाए ताकिमय में उसे टेक्नोलॉजी के साथ दोस्ती करने में कठिनाई न हो आदित्य स्वामी ने कहा कि इस नवाचार को करके आरवी समूह राजस्थान के अग्रणी टेक्नोफेडली इंस्टीट्यूशस में अपना नाम इंद्राज करवा चुका है. इन पैनल्स की सहायता से पढ़ना सीखना याद करनादायग्राम बनाना और साइस के एक्सपेरिमेंट करना आसान हो जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रारंभ में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत चोपड़ा ने इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल्स की कार्यविधि को समझाया और प्रस्तुतिकरण दिया. कॉन्फ्रेंस का संचालन और आभार ज्ञापन आरएन आरएसवी स्कूल के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने किया।


