
आरएसवी के छात्र हनी प्रताप सिंह भारतीय रोलर स्केटिंग टीम में चयनित







आरएसवी के छात्र हनी प्रताप सिंह भारतीय रोलर स्केटिंग टीम में चयनित
बीकानेर। मोहाली में 11 से 17 अप्रैल तक आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप में आरएसवी स्कूल, बीकानेर के कक्षा दसवीं के छात्र हनी प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय रोलर स्केटिंग टीम में किया गया है।
विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि हनी प्रताप सिंह ने आरएसवी स्पोर्ट्स अकादमी से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जिसके दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। कोच राहुल खत्री ने बताया कि हनी प्रताप आरएसवी बीकानेर के एकमात्र छात्र हैं, जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ है।
यह टीम रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाली एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हनी प्रताप सिंह एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

