
आरएसवी स्कूल ने दसवीं बोर्ड परिणाम में भी लहराया परचम






बीकानेर। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गये कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों का आरएसवी हायर सैकण्डरी स्कूल बीकानेर ने इस बार पुन: अपना परचम लहराया है। सैकण्डरी परीक्षा में 310 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । उसमें से प्रथम स्थान पर कशिश मारू तथा कानव सिंह रहे । इन दोनों विद्यार्थियों ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम पोजीशन प्राप्त की । नव्या एवं हिमांशु शेखर दोनों ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितिय स्थान प्राप्त किया । विनिता बिश्नोई ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये । विद्यालय के 59 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये । जबकि 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 147 रही । विद्यालय की प्राधानाचार्या निधि स्वामी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणामों का श्रेय विद्यार्थिओं शिक्षकों तथा अभिभावकों के कठिन परिश्रम को दिया है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई के सीनीयर सैकण्डरी परीक्षा परिणामों में से आरएसवी के विद्यार्थियों ने वाणिज्य तथा विज्ञान वर्ग में बीकानेर टॉप किया तथा आरएसवी के विद्यार्थियों ने कला वर्ग में बीकानेर जिले में दूसरी पोजीशन हासिल की ।


