Gold Silver

आरसेटी बीकानेर स्वरोजगार के माध्यम से केन्द्रीयकृत आत्मनिर्भर योजना का करेगा क्रियान्वयन

बीकानेर। जिले में स्थित ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा के तत्वाधान में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर हेतु सरकारी योजना के अंतर्गत काफी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है । संस्थान के निदेशक लालचंद वर्मा के अनुसार संस्थान द्वारा वर्तमान में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा वित् वर्ष 2020-21 हेतु 32 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का के साथ 850 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे 10 दिवस से 30 दिवस की अवधि के विभिन्न ट्रेड जेसे कृषि, प्रोडक्ट एवम प्रोसेस सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जायेगा । इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात ऋण हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा तथा उन्हें अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न वित्त एवम ऋण सम्बन्धी मुद्रा इत्यादि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बैंक से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे की व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके निदेशक ने बताया की संस्थान में वर्तमान में राजिविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवम उनके परिवार के सदस्य के साथ, केन्द्रीयकृत लाइफ मनरेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत मनरेगा परिवार एवम उनके सदस्य तथा प्रधानमंत्री आवस योजना अवम मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित व्यक्ति एव ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता के साथ प्रशिक्षण हेतु चयन किया जायेगा साथ ही केंद्र सरकार में नरेगा श्रमिको हेतु उन्नति योजना के अंतर्गत आवंटन कर दिया गया है जिससे जिला परिषद एवम राजिविका से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ करवाया जायेगा अत प्रशिक्षण हेतु व्यक्ति कोशल पंजी ऑनलाइन प्लेटफोर्म द्वारा एवम ऑफ लाइन संस्थान में उपस्थित होकर इच्छित ट्रेड में आवेदन कर सकते है, इस हेतु 18 से 45 वर्ग की आयु के व्यक्तियों का ही चयन संस्थान द्वारा किया जायेगा प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क रहेगा तथा साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री, आवास व्यवस्था, स्टेशनरी एवम भोजन अल्पाहार उपलब्ध करवाया जायेगा संस्थान में केंद्र सरकार की योजना पी.एम.इ.जी.पी एवम डे- एन.यू.एल.एम. में ऋण स्वीकृत लाभार्थीयो का 1 जुलाई से पंजीयन प्रारभ कर दिया गया है, संस्थान कार्यक्रम समन्वयक श्री कपिल पुरोहित ने बताया की वर्तमान से कोविड-19 के चलते सरकार एवम स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी दिशा निर्देश की अनुपालना करते हुये 15 जुलाई से प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किये जाने की सम्भावना है ।

Join Whatsapp 26