Gold Silver

RSSB ने जारी किया संशोधित भर्ती कैलेंडर, 13 भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी, सर्वेयर समेत जूनियर इंजीनियर की 10 कैटेगरी की आंसर-की जारी की है। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ अभ्यर्थी आंसर-की को लेकर 17 मई से 19 मई तक आपत्ति दे सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है। जिसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलेगी।

प्रत्येक आपत्ति पर 100 रुपए फीस लगेगी

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई आंसर- की के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्ति दर्ज करें। प्रत्येक आपत्ति पर 100 रुपए फीस लगेगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कंटेंट में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है। तो ऐसे अभ्यर्थी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन संलग्न करने होंगे। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर रोल नंबर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर अपलोड करें। पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या लिखना जरूरी है।

बता दें कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रेल को प्रदेशभर के 38 जिलों में आयोजित की गई थी। 803 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 74.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी।

ऐसे देखें आंसर-की

– आंसर-की देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

– होम पेज पर परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

– अब अगले पेज पर लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।

– इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

– आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित भारती कैलेंडर भी जारी किया है। जो इसी साल 2 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएगी। संविदा कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा इसी महीने 18 में को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करने की घोषणा की है।

कर्मचारी चयन बोर्ड का संशोधित भर्ती कैलेंडर

Join Whatsapp 26