RSS को दशहरे पर पथ संचलन की अनुमति नहीं, बीजेपी में गुस्सा

RSS को दशहरे पर पथ संचलन की अनुमति नहीं, बीजेपी में गुस्सा

RSS को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने दशहरा पर पथ संचलन की अनुमति नहीं दी है। जिससे बीजेपी में गुस्सा है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन की ओर से िविजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को अनुमति नहीं देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों कांग्रेस के जयपुर में ही कई प्रदर्शन हुए। जिनमें मुख्यमंत्री समेत मंत्री शामिल हुए तब कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं।

जयपुर में सीएए को लेकर प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में विधायक भी शामिल हुए लेकिन तब कोरोना गाइडलाइन याद नहीं आई। यह राज्य की कांग्रेस सरकार की राजनीतिक सोच को दर्शाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |