RSRTC की नई योजना, अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बस की मिलेगी लाइव लोकेशन, जानें क्या होगा फायदा

RSRTC की नई योजना, अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बस की मिलेगी लाइव लोकेशन, जानें क्या होगा फायदा

RSRTC की नई योजना, अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बस की मिलेगी लाइव लोकेशन, जानें क्या होगा फायदा

खुलासा न्यूज़। अब ट्रेन की तर्ज पर रोडवेज बस की लाइव लोकेशन मिलेगी। जिस तरह भारतीय रेलवे ट्रेन की लाइव लोकेशन से यात्रियों को हर पल अपडेट करता है। इसी तर्ज पर प्रदेश में रोडवेज भी 2500 बसों की लाइव लोकेशन यात्रियों के साथ ऐप के माध्मय से साझा करेगा। इससे यात्रियों को स्टैंड पर खड़े रहकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस कहां से रवाना होकर कहां पहुंची, इसकी जानकारी ऐप के माध्यम से मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन जल्द ही आरएसआरटीसी लाइव ऐप लॉन्च करने जा रहा है।

2170 बसों को ऐप से जोड़ा गया
अभी प्रदेश में रोडवेज के बेड़े में 3800 बसें ऑपरेशनल है। इनमें से 2170 बसों को ऐप से जोड़ लिया गया है। इन बसों की लाइव लोकेशन ट्रेकिंग भी हो रही है। आरएसआरटीसी ऐप पर 2500 बसों को जोड़कर लॉन्च किया जाएगा। यात्रियों को बस टिकट पर ट्रेन की भांति पीएनआर नंबर दर्ज मिलेगा। जिसे ऐप पर डालने से बस का लाइव स्टेट्स मिलने लगेगा। बस कहां और किस मार्ग से आ रही है, आगे का मार्ग क्या रहेगा, यह बस पता चल जाएगा।

यह सुविधा देगा रोडवेज का ऐप

वॉयस अलर्ट फीचर
बस की दूरी और आगमन समय की ऑडियो जानकारी मोबाइल पर मिल सकेगी।
एसएमएस अपटेड
कीपेड मोबाइल रखने वाले यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिलेगी।
एआइ आधारित सिस्टम
ट्रैफिक व मौसम की वजह से व्यवधान पर बस की सही जानकारी मिल सकेगी।
विद्यार्थियों और नौकरीपेशा को राहत
रोडवेज की इस ऐप सेवा से रोजाना कार्य स्थल तक आवागमन करने वाले विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोगों को बस की जानकारी तुरंत मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |