[t4b-ticker]

लॉरेंस गैंग से 91 लाख रुपए पकड़े, बाप-बेटा भी शामिल, हथियार और फरारी काटने में इस्तेमाल होते थे पैसे

लॉरेंस गैंग से 91 लाख रुपए पकड़े, बाप-बेटा भी शामिल, हथियार और फरारी काटने में इस्तेमाल होते थे पैसे

श्रीगंगानगर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार और 3 को डिटेन किया। पुलिस ने गैंग से 91 लाख रुपए कैश बरामद किया। गैंग में बाप-बेटे भी शामिल थे। जब्त रुपए व्यापारियों से लिए गए थे। ये पैसा हथियार और फरारी काटने में इस्तेमाल होता था। एसपी अमृता दुहन ने बताया- मामले में कुलदीप कुमार (50), उसके बेटे योगेश, अमन कुमार (20), रामस्वरूप (38) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 3 लोगों को डिटेन किया है। कैश जोधपुर से श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर ला रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी में इनोवा को रुकवाया तो उसमें बैठे 3 बदमाश कोई जवाब नहीं दे सके। सख्ती से पूछताछ हुई तो लॉरेंस के वसूली नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यह गैंग जोधपुर से पंजाब तक विदेश बैठे सदस्यों के जरिए धमकी देकर करोड़ों की फिरौती वसूलती थी।

बेटे ने पिता को रंगदारी के रुपए लाने भेजा था
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलते थे। पैसे को ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यमों से गैंग तक पहुंचाते थे। इस पैसे का इस्तेमाल हथियार खरीदने और फरारी काटने में होता था। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया कि उसके बेटे योगेश ने उसको कहा था कि जोधपुर से एक व्यक्ति से पैसे लेकर आने हैं। जिसके बाद कुलदीप के साथ रामस्वरूप, अमन और सूरतगढ़ से घनश्याम पैसे लेने जोधपुर गए थे।

Join Whatsapp