पिकअप से 2 लाख 36 हजार रुपए जब्त, 207 एमवी एक्ट में गाड़ी सीज - Khulasa Online पिकअप से 2 लाख 36 हजार रुपए जब्त, 207 एमवी एक्ट में गाड़ी सीज - Khulasa Online

पिकअप से 2 लाख 36 हजार रुपए जब्त, 207 एमवी एक्ट में गाड़ी सीज

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है। लगातार अवैध नशे व संदिग्ध नकदी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत हनुमानगढ़ जिले की पल्लू पुलिस ने शुक्रवार को एक पिकअप से 2 लाख 36 हजार रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की। कागजात पेश नहीं करने पर पिकअप को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पल्लू थाना प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम और एफएसटी ने शुक्रवार को धीरदेशर एक्सप्रेस हाइवे भारतमाला रोड पर संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने पिकअप नम्बर आरजे 13 जीबी 9020 को रूकवाकर चैक किया तो पिकअप के अंदर मिले बैग में 2 लाख 36 हजार रुपए रखे हुए थे। रुपयों के बारे में पिकअप चालक महावीर (35) पुत्र रामलाल जाट निवासी बछरारा पीएस राजियासर जिला श्रीगंगानगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इतनी अधिक मात्रा में नकद राशि का विधानसभा चुनाव 2023 के समय आवागमन करना संदिग्ध होने और इस राशि के विधानसभा चुनाव में दुरूपयोग होने की सम्भावना के मद्देनजर पुलिस और एफएसटी की ओर से यह संदिग्ध राशि डिटेन कर जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26