Gold Silver

ICICI के ATM को काटकर 18.56 लाख रुपए लूट

खुलासा न्यूज़ । जयपुर के जोबनेर में दो बदमाश ICICI के ATM को काटकर 18.56 लाख रुपए लूट कर ले गए। सुबह गार्ड पहुंचा तो एटीएम टूटा पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाए। सामने आया कि दो बदमाश एटीएम में घुसे थे। गैस कटर से एटीएम को काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लोकेशन का पता न चले, इसलिए दोनों बदमाश मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी साथ लाए थे।

Join Whatsapp 26