
जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर लगाया 17 लाख रुपए का फटका, मकदमा दर्ज






बीकानेर। जमीन खरीद को लेकर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में सोमासर चुरू के रहने वाले किसनाराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले शिवलाल पुत्र करणाराम, प्रेमाराम पुत्र गोपालराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लूणकरणसर में 23 जून की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि जमीन खरीद के चलते वह आरोपियों के संपर्क में आया। आरोपियों ने जमीन को लेकर बड़ी-बड़ी बाते कर उसे झांसे में ले लिया और जमीन खरीद के नाम पर 17 लाख रूपए का चुना लगा दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |