गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मिले 1.37 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स की टीम ने लॉकर काटकर निकाले पैसे

गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मिले 1.37 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स की टीम ने लॉकर काटकर निकाले पैसे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में आईटी विभाग की टीम को आज गणपति प्लाजा के दो लॉकर्स से 1 करोड़ 37 लाख रुपए कैश मिला है। यह रुपए 500-500 के नोटों में मिले हैं। आईटी के अधिकारियों को जानकारी नहीं है कि लॉकर किसका है। दोनों लॉकर्स को काटकर रुपए निकाले गए।आईटी की टीम का दावा है कि यहां पर करीब 300 से अधिक ऐसे लॉकर हैं जिन्हें अब तक जांचा नहीं गया हैं। अगर जांच में सहयोग नहीं मिलेगा तो सभी लॉकरों को काट कर खोला जाएगा।

दरअसल, आईटी की टीम 29 अक्टूबर से इन लॉकर्स के मालिक की तलाश कर रही थी। 12 दिन बाद भी कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया। यह लॉकर किसका है। इस मामले को लेकर लॉकर एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ की गई। उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। लॉकर्स कंपनी द्वारा सहयोग नहीं किया गया। इसके बाद शुक्रवार को आईटी की टीम कटर लेकर गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में पहुंची। लॉकर को कटर से काटकर पैसा निकाला।

आईटी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कई लॉकर हैं, जिनकी जानकारी लॉकर कंपनी के मालिक को नहीं हैं। वह जांच में आईटी के अधिकारियों का सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब आईटी के अधिकारी लॉकर को काट कर पैसा निकालने में लगी है। हालांकि सुरक्षा और पारदर्शिता दो देखते हुए लॉकर काटने और नोट निकालने से काउंट करने तक की वीडियो ग्राफी हो रही हैं।

दरअसल, जयपुर के गणपति प्लाजा में बने लॉकर्स की आयकर अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। 29 अक्टूबर शनिवार को सर्च के दौरान एक लॉकर से आयकर के अधिकारियों को साढ़े 4 किलो सोना मिला था। जो रूई की चादर में लपेटा हुआ था। गोल्ड की जांच करने पर उसका वजन और शुद्धता के लिए टीमों को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान गोल्ड शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का मिला। इसकी वर्तमान बाजार मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई गई थी। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने गोल्ड को सीज कर लिया था। ये लॉकर किसका है। इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया है।

 

अब तक करीब 763 लॉकर की जांच की जा चुकी

 

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद जयपुर में गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच जारी शुरू हुई थी। यहां स्थित रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में इनकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुटे हैं। इनकम टैक्स से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 763 लॉकर की जांच की जा चुकी हैं। अभी 337 लॉकरों की जांच करना बाकी हैं। जांच के दौरान इनकम टैक्स को गोल्ड, नगदी बरामद हुई है। उसे लेकर लॉकर धारकों से पूछताछ की जा रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |