Gold Silver

आरपीएससी ने कोरोना के चलते इस माह होने वाले साक्षात्कार किए स्थगित

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस महीने चलने वाले विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. आज से जनसंपर्क अधिकारी के साक्षात्कार के साथ इसकी शुरुआत होनी थी. सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण मामले बढऩे के कारण साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित किया गया है. अगली तिथियां जल्द जारी होंगी. अन्य बकाया भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां भी जल्द जारी होंगी.
यूं चलने थे साक्षात्कार (आयोग के अनुसार):-
7 और 8 सितम्बर- जनसम्पर्क अधिकारी
9 से 11 सितंबर – समूह अनुदेशक सर्वेयरसहायक शिक्षुता सलाहकार- 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग).
14 से 22 सितंबर -उपाचार्य/अधीक्षक ;औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग).
23 से 30 सितंबर – खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं विभाग).

Join Whatsapp 26