Gold Silver

महिला व पुरूषों के लिए आरपीएससी ने वैज्ञानिक बनने का ऑफर, 3 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू

बीकानेर. जियोफिजिक्स विषय से एमएससी गायत्री के मन में साइंटिस्ट बनने की चाह अधूरी सी थीए पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ;त्च्ैब्द्ध ने वैज्ञानिकए भौतिकविद् और तकनीकी सहायक के पदों पर विज्ञप्ति जारी कर गायत्री के मन में एक आशा की किरण पैदा कर दी है। कुल 53 पदों पर महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
कनिष्ठ भू. भौतिकविद् पद के लिए.
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से जियोफिजिक्स में डण्ैबण्अथवा डण्ज्मबीण् ;म्समबजतवदपबेद्ध एवं ज्योफिजिकल इक्विपमेंट चलाने का 2 वर्ष का अनुभव।

कनिष्ठ भू.जल वैज्ञानिक के लिए.
ज्योलॉजी अथवा एप्लाइड ज्योलॉजी में डण्ैबण्ध्डण्ज्मबीण्ध्डण्ैबण्;ज्मबीण्द्ध अथवा डिप्लोमा

तकनीकी सहायक.रसायन पद के लिए.
केमिस्ट्री विषय में डण्ैब

तकनीकी सहायक.भू.जल विज्ञान
ज्योलॉजी अथवा एप्लाइड ज्योलॉजी में डण्ैबण्ध्डण्ज्मबीण्ध्डण्ैबण्;ज्मबीण्द्ध अथवा डिप्लोमा

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरीए 2023 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

आवेदन की फीस जनरलध्ओबीसी क्रीमी लेयररू रुपए 350ध्. ओबीसी क्रीमी लेयररू रुपए 250ध्. एससीध्एसटीरू रुपए 150ध्.

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तिथिरू 03 फरवरीए 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथिरू 02 मार्चए 2022

Join Whatsapp 26