
बीकानेर: फर्जी रवन्ना से इतने टन जिप्सम की रॉयल्टी चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज





बीकानेर: फर्जी रवन्ना से इतने टन जिप्सम की रॉयल्टी चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। 27 एमजीएम मगनेवाला में फर्जी रवन्ना के जरिये लाखों रुपए के जिप्सम की रॉयल्टी चोरी का मामला सामने आया है। रणजीतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीकानेर जिले में एक जनवरी, 22 से 29 जून, 24 तक जिप्सम की रॉयल्टी वसूली का ठेका थार माइंस एंड मिनरल के पास था। फर्म के मैनेजर राहुलसिंह की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बज्जू तहसील के चक 27 एमजीएम में प्रमोद कुमार गोदारा ने 3 हेक्टेयर भूमि में जिप्सम का परमिट ले रखा है। उसने 16 जनवरी, 24 से 30 मई, 24 तक 7247.62 टन जिप्सम के फर्जी रवन्ना काट कर रॉयल्टी चोरी की और फैक्ट्रियों में जिप्सम पहुंचाया। परिवादी ने धोखे से जिप्सम चोरी कर फर्म का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में उन फैक्ट्रियों के नाम भी बताए गए हैं जिनमें रॉयल्टी चोरी कर जिप्सम पहुंचाया गया है। रणजीतपुरा थाने के एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि जिप्सम की रॉयल्टी चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। करीब 23.61 लाख रुपए की रॉयल्टी चोरी का आरोप लगाया गया है। रवन्ना फर्जी हैं या नहीं, रॉयल्टी चोरी की गई तो कैसे और कितनी, इसकी जांच की जाएगी।


