Gold Silver

नोखा में रॉयल एनफील्ड शोरूम का उद्घाटन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में रॉयल एनफील्ड शोरूम बीकानेर की ब्रांच बीकानेर बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन गुरुवार को पूर्व संसदीय सचिव नोखा के कन्हैयालाल झंवर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल एनफील्ड के गौरव सिंह चौहान (डीलर डेवलपमेंट) और अर्घदीप चक्रवर्ती (ASM) रहे। बीकानेर बाइक्स के डायरेक्टर लालचंद चौधरी और श्रीराम चौधरी ने बताया है कि नोखा में सेल्स और सर्विस शोरूम आज से ओपन हो गया है और साथ ही इस दिन 8 डिलीवरी ग्राहकों को दी है और साथ ही ग्राहकों का काफी उत्साह देखने को मिला है। इस कार्यक्रम में अथिति कानाराम भादू, जगदीश भादू, सुरेश चौधरी, सुखराम भादू और ओम प्रकाश पारीक ने बधाई दी।

Join Whatsapp 26