केजरीवाल की महिलाओं-बुजुर्गों के लिए योजनाओं पर रार, सरकार ने विज्ञापन जारी कर कहा-ऐसे कोई योजना नहीं

केजरीवाल की महिलाओं-बुजुर्गों के लिए योजनाओं पर रार, सरकार ने विज्ञापन जारी कर कहा-ऐसे कोई योजना नहीं

खुलासा न्यूज़। दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित दो प्रमुख योजनाओं—महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना—पर स्पष्टता दी है। बुधवार को सरकार के महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अखबारों में विज्ञापन जारी कर बताया कि ऐसी कोई योजना राज्य में लागू नहीं है।

महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने ₹1000 और बाद में ₹2100 देने का वादा किया गया था। वहीं, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज का प्रावधान रखा गया था।

सरकारी विभागों ने जनता को आगाह किया है कि ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है और निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी है। इन विज्ञापनों के बाद इन योजनाओं के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |