
बीकानेर पुलिस प्रशासन का रूट चार्ट फेल, दहशत का माहौल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला प्रशासन द्वारा पूनरासर हनुमान जी मेले के लिए बनाए गए रूट चार्ट फेल होगया है। श्रद्धालुओं को बीकानेर से निकलते ही अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा है, जत्थों के बीच तेज हॉर्न बजाते वाहनों से दहशत का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन ने भारी वाहनों को डायवर्ट करने के लिए जो रूट तय किया था, वह सिर्फ कागजों में ही रह गया है। सागर रोड पर भारी वाहनों को डायवर्ट करने के लिए एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दे रहा है। जातरुओं के जत्थे के बीच से तेज़ हॉर्न बजाते हुए भारी वाहन दहशत पैदा कर रहे हैं। सड़क पर रोड लाइट की भी व्यवस्था नहीं है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |