Gold Silver

तबादलों का दौर अभी भी जारी, पंचायत समिति, नगरपालिका व बिजली विभाग में मिले एक-एक अधिकारी

तबादलों का दौर अभी भी जारी, पंचायत समिति, नगरपालिका व बिजली विभाग में मिले एक-एक अधिकारी
बीकानेर। प्रदेश भर में भाजपा सरकार द्वारा तबादलों का दौर अभी जारी है। विभिन्न विभागों की सूचियां आ रही है और खूब उठापटक प्रदेश भर में हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गायनी अभिषेक चौहान को श्रीडूंगरगढ़ से नागौर भेज दिया गया है। यहां महिलाओं के लिए गायनी डॉक्टर का पद एक बार पुन: रिक्त हो गया है। यहां गायनी डॉक्टर के नहीं होने की स्थिति लगातार बनी रहती है। गत करीब 2 माह से सेवाएं दे रहें डॉ चौहान के ट्रांसफर से अब पुन: पद रिक्त हो गया है। वहीं महिलाओं के लिए गायनी डॉक्टर की समस्या जस की तस खड़ी हो गई है। महिलाएं लगातार एक महिला डॉक्टर की मांग उपजिला अस्पताल में करती रही है। अस्पताल में गायनी डॉक्टर नहीं होने से महिलाओं को मजबूरीवश निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है जो आर्थिक रूप से उनकी जेब पर भारी पडऩे वाली स्थिति साबित होती है। बता देवें की बुधवार को गायनी चिकित्सक डॉक्टर प्रीति अग्रवाल की नियुक्ति की पुरानी सूची वायरल हो रही थी, जिससे खबर प्रकाशन पर असर हुआ, उसके लिए टाइम्स टीम खेद प्रकट करती है।

पंचायत समिति, नगरपालिका व बिजली विभाग में मिले एक-एक अधिकारी
वहीं बता देवें पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी बनवारीलाल तावणियां को देचू से लगाया गया है। विद्युत विभाग में एईएन प्रथम मुकेश मालू के सस्पेंशन के बाद रिक्त हुए पद पर चंद्रेश यादव को श्रीडूंगरगढ़ प्रथम एईएन लगाया गया है। वहीं बीकानेर में नगर निगम में लगाये गए अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार मीणा को श्रीडूंगरगढ़ का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। विदित रहे कि नवीन मीणा को पूर्व में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में ईओ पद पर भी रखा गया था।
भवानी लगे छापर, लाडनूं ईओ।
श्रीडूंगरगढ़ में लंबे समय तक ईओ रहे विवादित अधिकारी भवानी शंकर व्यास को अब छापर नगरपालिका में ईओ लगाया गया है। साथ ही उन्हें लाडनूं ईओ का चार्ज भी दिया गया है। वही श्रीडूंगरगढ़ से निलंबित होकर गए ईओ कुंदन देथा को राजलदेसर नगरपालिका में ईओ लगा दिया गया है।

Join Whatsapp 26