रोट्रेक्ट क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने किए पौधे एवं गमले सुपुर्द

रोट्रेक्ट क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने किए पौधे एवं गमले सुपुर्द

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधडा एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता ने बताया कि दोनों संस्थाओं के सामूहिक प्रयास द्वारा जिला उद्योग संघ परिसर में स्थित ई.एस.आई हॉस्पिटल मैं विभिन्न प्रकार के पौधे एवं गमले सुपुर्द किए। उपरोक्त पौधे एवं गमले जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डीपी पच्चीसिया एवं कार्यालय सचिव श्री सावन पारीक को सुपुर्द किए गए।प्रकल्प संयोजक मेहुल पुरोहित ने बताया कि गत कुछ दिनों से निरंतर बारिश को देखते हुए पौधे एवं गमले भेंट करने हेतु सबसे उपयुक्त समय संस्था को लगा एवं प्राकृतिक सुंदरता एवं शुद्धता हेतु प्रकल्प किया गया।इस प्रकल्प में डिस्ट्रिक्ट रोट्रेक्ट चेयरमैन मनीष जी तापडिय़ा सहित प्रद्युमन पुरोहित, कृष्णा चांडक, प्रशांत कल्ला, कमल राठी, प्रणव जैन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |