Gold Silver

रोटरी मरूधरा,आईएमए केएलम ने किया चिकित्सकों व सीए का सम्मान

चिकित्सक व सीए दिवस के उपलक्ष पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स सम्मान आयोजित
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा, केएलएम लैबोरेट्रीज के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिटी ब्रांच द्वारा कोरोना के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे एवम प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा सुझाये गए 60 रेजिडेंट डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया जिसमें सभी चिकित्सको को सम्मान पत्र के साथ साथ सभी को 500 उस सैनटाइजर,फेस शील्ड एवं एन 95 मास्क दिए गए। कार्यक्रम के संयोजक शकील अहमद ने बताया कि रोटरी क्लब मरुधरा के अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी एवं सचिव कैलाश कुमावत ने कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शैतान सिंह ,अधीक्षक डॉ सलीम, संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चैधरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा प्रदेश संयुक्त सचिव एवम वयम क्लब प्रतिनिधि डॉ राहुल हर्ष ब्रांच,अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार,सचिव डॉ नवल गुप्ता व केएलएम लेबोरेट्रीज के राहुल दीक्षित के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। हल्दीराम मूलचंद अस्पताल अस्पताल में अपनी सेवा दे दे रेजिडेंट डॉक्टर्स का भी सम्मान किया गया। मंच का संचालन डॉ राहुल हर्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनंद आचार्य, निवर्तमान पंकज पारीक, राजेश जी बवेजा, मनोज जी सोलंकी ने शिरकत की।
मरूधरा रोटेरियन सीए सदस्यों का भी हुआ सम्मान
सह सहसंयोजक राजीव मिढ्ढा ने बताया कि सह प्रांतपाल रूपीण कल्याणी के आतिथ्या में सायंकालीन अवसर पर सीए डे के उपलक्ष में क्लब के चार्टर्ड अकाउंटेंट विनीत खत्री और संजय विजय का अपने प्रोफेशन में महती भूमिका निभाने के लिए उनके कार्यस्थल पर जाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी, सचिव कैलाश कुमावत के साथ भूतपूर्व क्लब सचिव अनीश अहमद, ऋषि धामू भी उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के तहत एहतिहात रखते हुए हुए ही आयोजित किये गये।

Join Whatsapp 26