रोटरी क्लब द्वारा श्वसन रोग चिकित्सालय में बीआईपीएपी मशीन भेंट

रोटरी क्लब द्वारा श्वसन रोग चिकित्सालय में बीआईपीएपी मशीन भेंट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा आज दिनांक 9 सितंबर को पीबीएम चिकित्सालय के श्वसन रोग विभाग के प्रभारी डॉ गुंजन सोनी को 6 बीआईपीएपी मशीनें भेंट की। इस अवसर पर डॉ मानक गुजरनी एवं डॉ अजय श्रीवास्तव भी उस्पस्थित थे। डॉ सोनी ने इस मशीन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि कोरोना बीमारी के उपचार में इस मशीन की विशेष उपयोगिता होगी। क्लब अध्यक्ष रोटे विनोद दम्माणी एवं पूर्व प्रान्तपाल रोटे अरुण गुप्ता ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के सहयोग से प्रदत्त इस प्रकार की और मशीने भी प्रदेश की विभिन्न क्लबों द्वारा वितरित की जा रही हैं। डॉ श्रीवास्तव ने क्लब परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग बनाये रखने हेतु अपील की। इस अवसर पर क्लब परिवार की ओर से उपस्थित होने वाले अन्य सदस्यगण थे पूर्व प्रान्तपाल रोटे अनिल माहेश्वरी, सहायक प्रान्तपाल रोटे सुनील गुप्ता, रोटे शशि मोहन मुंधड़ा, रोटे मन मोहन कल्याणी, रोटे विकास केली, रोटे संजय छिम्पा, रोटे प्रवीण गुप्ता, रोटे प्रदीप गुप्ता, रोटे राजेंद्र बालेचा, रोटे मुकेश बजाज , रोटे सुरेश पेड़ीवाल, रोटे राजेंद्र सोनावत, सचिव रोटे सुनील सारड़ा ।अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |