Gold Silver

रोटरी क्लब ने दी पीबीएम हॉस्पिटल में पीपीई किट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर। रोटरी क्लब के द्वारा आज पीबीएम हॉस्पिटल में अत्याधुनिक 25 पीपीई किट तथा 25 पल्स ऑक्सी मीटर कोरोना वाररियर्स को सुरक्षा हेतु प्रदान किये । अध्यक्ष विनोद दमाणी एव सचिव सुनील सारड़ा ने बताया की उपरोक्त किट बाल कृष्णा टायर्स व् स्थानीय वितरक बुलाकी चंद ओम प्रकाश पेड़ीवाल के सहयोग से प्रदान की गई। किट का वितरण प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी , सुरेश पेड़ीवाल , व् सहायक प्रांतपाल सुनील गुप्ता द्वारा डॉ बाल किशन गुप्ता , डॉ संजय कोचर , डॉ परमेन्द्र सिरोही को प्रदान की गई । इनर व्हील क्लब अध्यक्षा अर्चना गुप्ता ने 5 पल्स ऑक्सीमीटर पीबीएम प्रशाषन को दिए । प्रकल्प संयोजक मुकेश बजाज ने बताया की इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता , राजेंद्र बोथरा , राजेश जिंदल , कुणाल कोचर ,आनंद पेड़ीवाल , राजेंद्र सोनवत इत्यादि उपास्थि रहे । विदित रहे रोटरी परिवार करोना वारियर्स के लिए जरुरत मंद संसाधन उपलब्ध करने में सदैव अग्रणी रहता हैं ।

Join Whatsapp 26