रोटरी मिडटाउन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को

रोटरी मिडटाउन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन पदस्थापन कार्यक्रम में तुलसीराम जाजड़ा अध्यक्ष पद के लिए व ऋषि आचार्य सचिव के पद के लिए अरुण प्रकाश गुप्ता, शशि मोहन मुधडा व महेंद्र गट्टानी के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण करेंगे।
निदेशक वीरेंदर आर्य ने बताया की शपथग्रहण पूर्व रोटरी मिडटाउन के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश राठी वर्ष 2018-19 के कार्यो की रिपोर्ट पेश करेंगे7 अध्यक्ष जाजड़ा ने बताया कि इस वर्ष रोटरी की अन्तर्राष्ट्रीय थीम “रोटरी कनेक्टस द वल्र्डस है जिसके तहत यह पूर्ण प्रयास रहेगा ऐसे सेवा कार्यो व फ़ेलोशिप को बल दिया जायेगा।अध्यक्ष व सचिव के साथ उपाध्यक्ष पद पर आशीष चुरा, पवन सुथार कोषाध्यक्ष, श्रीलाल चांडक सह-सचिव, गुलाब सोनी क्लब ट्रैनर, राजेश पारीक सार्जेंट एंड आम्र्स, गिरिराज जोशी अभिव्यक्ति सम्पादक, तथा निदेशक मंडल मे वीरेन्द्र आर्य जनसंपर्क, पवन मनोत सदस्यता, प्रवीण डागा क्लब एडमिनिस्ट्रेसन, शशि बिहाणी रोटरी फाउण्डेशन, कपिल लढ्ढा क्लब सेवा कार्य, घनश्याम रामावत न्यू जेनरेशन पद के लिए व रोटरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम टीच एण्ड विन्स के संयोजक पद पर कुलदीप यादव शपथ लेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |