रूपाराम बावरी की मौत का मामला हत्या में तब्दील






बीकानेर। कालू में रूपाराम बावरी की मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। परिजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने पर पुलिस नए सिरे से जांच करेगी। एसएचओ देवीलाल सहारण ने बताया कि राजपुरिया निवासी रूपाराम का शव 27 नवंबर की रात को खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग दर्ज की और विसरा जांच के लिए भेजा था। शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। अब उसकी मां की ओर से इस्तगासे के जरिये मुकदमा दर्ज करवाकर रूपाराम की हत्या का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि है कि मजदूरी के विवाद के कारण रूपाराम के पड़ोस में रहने वाले पूर्णाराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल, कालूराम जाट व मूलाराम जाट ने साजिश रचकर मजदूरी के विवाद के कारण रूपाराम को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू की है। हालांकि, शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे लेकिन एफएसएल को विसरा भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।


