
बिजली शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, विवाहिता 90 फीसदी झुलसी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू सदर थाना के गांव राणासर में शुक्रवार सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। इससे कमरे में सो रही 30 वर्षीय विवाहिता बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर झुलसी हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। विवाहिता की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के पति से घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, राणासर निवासी विक्रम ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकू (30) शुक्रवार सुबह घर के कमरे में सो रही थी। कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर आग पर काबू पाया। उसे झुलसी हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया।
विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के समय वह मजदूरी करने गया हुआ था। उसकी पत्नी घर में अकेली थी, जो कमरे में सो रही थी। उन्होंने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हरियाणा के सोहांसरा गांव में हुई थी। इसके कोई बच्चे नहीं हैं। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि विवाहिता 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई है। हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है।


