Gold Silver

रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन

बीकानेर । सेन्ट विवेकानंद सी. से. स्कूल में आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय विद्यालय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा, विशिष्ठ अतिथि राजश्री राठौड़ व शाला की प्रधानाचार्या निधि गुप्ता ने प्रथम तीन स्थान पाने वाले सभी वर्गों में खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किया। बीकानेर की प्राची खत्री ने स्वर्ण, श्रुति ने सिल्वर, खनक और महक ने ब्रॉज पदक हासिल किए। सभी वर्गों में चयनित खिलाड़ी राज्य का राष्ट्रीय खेलो मे प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में अनियमितता का आरोप विवेकानंद स्कूल में चल रही स्कूली रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अनियमितता का आरोप लगा है। इस संबंध में जयपुर की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीमा माथुर ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रतियोगिता में 331 छात्रों के साथ प्रतियोगिता के निर्णायकों ने बाधा उत्पन्न की है।

Join Whatsapp 26