
रोहित को मिलेगी विराट से ज्यादा फीस, धोनी से महंगे हुए जडेजा





IPL की 8 टीमों ने 2022 सीजन के लिए रिटेन किए गए अपने खिलाड़ी तय कर लिए हैं। लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर मंगलवार रात सभी टीमों ने अपने-अपने सितारों की घोषणा की। रिटेंशन की इस प्रक्रिया के बाद रोहित शर्मा अब विराट कोहली से ज्यादा महंगे खिलाड़ी हो गए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स में अब रवींद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा फीस मिलेगी। अनकैप्ड खिलाड़ियों में अब्दुल समद, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया गया है। जिन खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है उन्हें अनकैप्ड कहा जाता है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



