Gold Silver

LIVE:जीत के साथ शुरू हुआ रोहित-राहुल युग, रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को हराया

जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल ने (70) और मार्क चैपमैन ने (63) रनों की पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।165 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 19.4 ओवर के खेल में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इस जीत के साथ ही राहुल-रोहित के युग की शुरूआत हो गई है। रवि शास्त्री और विराट कोहली के हटने के बाद पहली बार दोनों ने टीम के कोच और कप्तान की कमान अपने कंधों पर ली है और पहले ही मैच में टीम को सफलता दिलाई।

Join Whatsapp 26