[t4b-ticker]

बीकानेर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रोहित गोदारा का गुर्गा गिरफ्तार, रैकी के मिले थे इतने रुपए

बीकानेर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रोहित गोदारा का गुर्गा गिरफ्तार, रैकी के मिले थे इतने रुपए

बीकानेर पुलिस ने सींथल के एक युवक रोहित ढोली को गिरफ्तार किया है। रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करने वाले इस युवक को पुलिस पहले भी हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इस बार उसे सुखदेव चायल के घर की रैकी करने के मामले में दबोचा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि सींथल गांव का रहने वाला रोहित ढोली गिरफ्तार हुआ है, वो रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा है। उसे नापासर पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है। रोहित ढोली व अन्य के विरुद्ध संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने के प्रावधानों के तहत मामला एक दिन पहले ही दर्ज कर किया गया है। अब इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गैंगस्टर के लिए रेकी करने के काम के लिए रोहित ढोली को महज पांच हजार रुपए मिले। रोहित और जितेंद्र चारण आपस में दोस्त है। जितेंद्र ने ही उसकी रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से बात कराई। जितेंद्र ने ही उसे 13 सितम्बर को टास्क दिया था। उसे पीयूष शंगारी, सुखदेव चायल और राजकुमार चौधरी की रेकी करनी थी। इस काम के लिए पांच हजार रुपए का भुगतान होना था। रोहित ने सींथल में ही रहने वाले प्रेमप्रकाश मेघवाल के खाता नंबर दिए। जिसमें जितेंद्र ने पांच हजार रुपए भेज दिए। उसने रेकी करके फोटो और लोकेशन भेज दी।

Join Whatsapp